दूसरे दिन भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर में दहशत, लोग घर से निकले

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2025 20:36 IST2025-07-11T20:21:56+5:302025-07-11T20:36:37+5:30

सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने भूकंप के बारे में तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।

Earthquake tremors felt in Delhi second day panic in Delhi-NCR people came out their homes earthquake of magnitude 3-7 Richter scale hits Jhajjar, Haryana | दूसरे दिन भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर में दहशत, लोग घर से निकले

file photo

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। दहशत फैल गई और लोग खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए।भूकंप के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

नई दिल्लीः दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दूसरे दिन भूकंप से लोग भयभीत हो गए। दिल्ली-एनसीआर में दहशत देखा गया और लोग घर से निकल गए। हरियाणा के झज्जर में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। 10 जुलाई को भी झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा में झज्जर के समीप बृहस्पतिवार सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए थे।

 

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। शुरुआती खबरों में यह जानकारी दी गई। भूकंप शाम करीब 7:49 बजे महसूस किया गया और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दो दिनों में आया यह भूकंप का दूसरा झटका था। बृहस्पतिवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

झज्जर के अलावा भूकंप के झटके पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी महसूस किए गए। झज्जर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया, ‘‘यह जोरदार झटका था। मुझे लगता है कि मैंने जिंदगी में पहली बार इतना तेज झटका महसूस किया।’’ उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत फैल गई और लोग खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए। लोग अपने घरों से बाहर भागे, कई तो नंगे पैर ही घरों से बाहर निकल पड़े। पहले गर्मी, फिर रात भर की बारिश और अब यह, इन तीनों ने हमारे लिए हालात बहुत मुश्किल कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने भूकंप के बारे में तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।

Web Title: Earthquake tremors felt in Delhi second day panic in Delhi-NCR people came out their homes earthquake of magnitude 3-7 Richter scale hits Jhajjar, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे