ठळक मुद्देनेपाल में मंगलवार की देर रात कम तीव्रता वाले भूकंप ने सबकी नींद उड़ा दी। इसके झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए।नेपाल में भूकंप का असर मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला, यहां भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मुजफ्फरपुर।नेपाल में मंगलवार की देर रात कम तीव्रता वाले भूकंप ने सबकी नींद उड़ा दी। इसके झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप का असर मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला, यहां भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पड़ोसी देश में भूकंप आने के बाद रात तकरीबन 11 :40 बजे मुजफ्फरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता करीब 5.3 थी। भूकंप की सूचना कई लोगों ने ट्विटर पर साझा की।
भूकंप के झटके महसूस होने पर मुजफ्फरपुर के लोग एक-दूसरे का हाल जानते रहे। देर रात आए भूकंप ने कई लोगों की नींद खोद दी। नेपाल के समाचार पत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवती से दो किलोमीटर दूर था।