दुष्यंत दवे ने कृषि कानूनों को 'असंवैधानिक' करार दिया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:33 IST2020-12-06T23:33:38+5:302020-12-06T23:33:38+5:30

Dushyant Dave termed agricultural laws as 'unconstitutional' | दुष्यंत दवे ने कृषि कानूनों को 'असंवैधानिक' करार दिया

दुष्यंत दवे ने कृषि कानूनों को 'असंवैधानिक' करार दिया

नयी दिल्ली, छह दिसंबर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को ''असंवैधानिक एवं अवैध'' करार दिया है। साथ ही उन्होंने इन कानूनों को अदालत में चुनौती दिए जाने की स्थिति में प्रदर्शनकारी किसानों के लिए निशुल्क मुकदमा लड़ने की पेशकश भी की।

दवे ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' ये कानून असंवैधानिक एवं अवैध हैं।''

उन्होंने कहा, '' देश एवं किसानों के हित के मद्देनजर यह सुझाव रहेगा कि या तो जब तक वार्ता जारी है, तब तक सरकार इन कानूनों को लागू नहीं किये जाने के संबंध में एक अधिसूचना जारी करे अथवा उच्चतम न्यायालय मामले पर सुनवाई करे और इस पर रोक लगाए, तभी हम किसानों का जीवन बचा सकते हैं।''

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय इन कानूनों की संवैधानिकता को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई का फैसला पहले ही कर चुका है।

इन कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का भी आह्वान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dushyant Dave termed agricultural laws as 'unconstitutional'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे