लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के दौरान मालवाहनों से सामान की ढुलाई अब हुई 50 फीसदी महंगी, जानें क्या है वजह

By शिरीष खरे | Updated: April 28, 2020 17:45 IST

मालवाहन मालिकों ने मालवाहनों से विशेषकर उद्योग व व्यवसायिक सामानों की ढुलाई की कीमत 40 से 50 प्रतिशत बढ़ा दी है. वहीं, जीवनावश्यक वस्तुएं की ढुलाई की कीमतों में सामान्यत: कोई अंतर नहीं आया है.

Open in App
ठळक मुद्देमालवाहक वाहन के मालिकों का कहना है कि अब यह जरुरी नहीं कि कोई वाहन को लौटते समय भी माल मिल ही जाए. सतारा से मुंबई के बीच 10 टन माल की ढुलाई के लिए सामान्यत: 9 से 10 हजार रुपए किराया था, जो अब 17 हजार रुपए हो गया है।

मुंबई: देश में जारी लॉकडाउन के बीच पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मालवाहनों को माल ढुलाई की आवाजाही के लिए मंजूरी दे दी है. इससे गैर-प्रतिबंधित श्रेणी की सभी वस्तुओं के उत्पादन और निर्यात का रास्ता खुल गया है. दूसरी तरफ, जगह-जगह बड़ी संख्या में फंसे ट्रक, पुलिस की सख्ती, आवागमन के लिए प्रतिकूल परिस्थितियों और ड्राइवरों की कमी का असर मालवाहनों से सामान की ढुलाई की कीमतों और मालवाहनों के किराए पर पड़ रहा है.

यही वजह है कि मालवाहन मालिकों ने मालवाहनों से विशेषकर उद्योग व व्यवसायिक सामानों की ढुलाई की कीमत 40 से 50 प्रतिशत बढ़ा दी है. वहीं, जीवनावश्यक वस्तुएं की ढुलाई की कीमतों में सामान्यत: कोई अंतर नहीं आया है. कई मालवाहन मालिकों ने जीवनवश्यक वस्तुओं की ढुलाई पर तो किराया नहीं बढ़ाया है. लेकिन, अपने वाहन का किराया सामान्यत: 70 से 80 फीसदी तक बढ़ा दिया है.

किराया बढ़ाने पर मालवाहन मालिकों की दलीलेंलॉकडाउन में सरकार द्वारा जीवन के आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की अनुमति दी गई है. लेकिन, लॉकडाउन के कारण कई उद्योग व व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियां लॉकडाउन से पहले की स्थिति की तरह अभी भी सामान्य नहीं रह गई हैं. ऐसी हालत में मालवाहक मालिकों का कहना है कि अब यह जरुरी नहीं कि कोई वाहन को लौटते समय भी माल मिल ही जाए.

कई बार उन्हें वाहन से सिर्फ एक तरफ की ढुलाई का किराया हासिल हो पा रहा है. लेकिन, अक्सर कई जगहों से वाहन खाली लौटने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबकि, यदि सभी प्रकार के उद्योग व व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित होते तो उन्हें एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने के बाद वापिसी पर माल मिलने की अधिक संभावना रहती. लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में यदि उनका वाहन खाली लौटता है तो एक जगह से दूसरी जगह की दूरी के अनुपात में उन्हें उतना नुकसान उठाना पड़ता है.

उदाहरण के लिए, यदि सतारा से सांगली माल पहुंचाने के बाद वाहन को सतारा के लिए लौटते समय सांगली से ढुलाई के लिए माल नहीं मिलता है तो उन्हें लगभग 125 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से नुकसान होगा. इसी तरह, यदि सतारा से मुंबई माल पहुंचाने के बाद वाहन को सतारा के लिए लौटते समय मुंबई से ढुलाई के लिए माल नहीं मिलता है तो उन्हें लगभग 260 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से नुकसान उठाना होगा.

केस-1सतारा से मुंबई मालवाहन किराया अब प्रति टन 17 हजार रुपएमालवाहन के मालिक अमोल शिंदे लॉकडाउन के पहले सतारा से मुंबई के बीच 10 टन माल की ढुलाई के लिए सामान्यत: 9 से 10 हजार रुपए किराया हासिल करते थे. उनके मुताबिक इन दिनों कई उद्योग व व्यवसाय मंद पड़ने से उन्हें सामान्य दिनों की तरह मुंबई से लौटते समय ढुलाई के लिए माल नहीं मिल रहा है.वे कहते हैं, 'ऐसी हालत में हम किराया बढ़ाने के लिए मजबूर है. इसलिए, मुंबई से सतारा लौटते समय ढुलाई का माल नहीं मिले तो 10 टन माल के लिए मालवाहन का किराया 17 हजार रुपए की दर पर भेज रहे हैं.'

केस-2नवी मुंबई से दक्षिण मुंबई शक्कर की एक बोरी की ढुलाई अब 20 से 30 रुपए ज्यादालॉकडाउन के पहले नवी मुंबई से वरली और दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में मालवाहन से शक्कर पहुंचाई जाने के लिए ड्राइवर हर एक बोरी पर सामान्यत: 50 रुपए वसूलते थे. लेकिन, अब वे शक्कर की हर एक बोरी पर सामान्यत: 70 से 80 रूपए ले रहे हैं.इस बारे में एक मालवाहक के मालिक सुरेश खोसला बताते हैं कि माल में ढुलाई की दर बढ़ाने के पीछे वजह यह है कि कोरोना के डर से कई मजदूर शहर में इधर-उधर चले गए हैं, जबकि कई मजदूर शहर से बाहर चले गए हैं. ऐसे में उन्हें ढुलाई के काम के लिए मजदूर ढूंढ़ने पड़ रहे हैं. अब मजदूरों को काम के लिए राजी कराना पड़ रहा है. वे उन्हें पहले से थोड़ी ज्यादा मजदूरी दे रहे हैं. इससे ढुलाई की कीमत बढ़ गई है.वे कहते हैं, 'कई बार कम मजदूर रहते हैं. इससे पूरा काम होने में अधिक समय खर्च होता है. ऐसे में ड्राइवर और उनके साथी मजदूरी करते हैं और मजदूरी के तौर पर अधिक पैसे मांगते हैं.'

केस-3मुंबई से दिल्ली माल भेजने पर अब प्रति 25 टन 95 हजार रुपए किरायालॉकडाउन से पहले मुंबई से दिल्ली मालवाहन से माल भेजने पर सामान्यत: प्रति 25 टन पर 75 हजार रुपए किराया लिया जाता था. लेकिन, अब 25 टन पर सामान्यत: 95 हजार रुपए किराया लिया जा रहा है. इसका एक प्रमुख कारण यह है कि इस समय लगभग 25 फीसदी वाहन ही एक राज्य से दूसरे राज्यों की सीमाओं को पार करके आ जा रहे हैं.

मुंबई में इस काम से जुड़े एक ड्राइवर गजानन मोरे बताते हैं कि अनेक ट्रक कई स्थानों पर अभी भी फंसे हुए हैं. वहीं, आजकल मैकेनिकल भी नहीं मिल रहे हैं. इससे कई ट्रकों को दुरुस्त करने के काम में बाधा आ गई है. इसलिए माल ढुलाई के लिए वाहनों की कमी पड़ गई है.वे कहते हैं, 'माल ढोने के काम में ड्राइवर भी बहुत मुश्किल से राजी हो रहे हैं. कारण, मुंबई से दिल्ली पहुंचने और लौटने की बात सोचकर अब ड्राइवरों को भी डर लगता है. रोग तो अपनी जगह है ही, पुलिस की सख्ती और जगह-जगह लोकल पब्लिक के रोकने का भी डर लग रहा है. राज्य के भीतर जिले की सीमाएं सील हैं. इसलिए, ढुलाई की अनुमति के बाद भी ड्राइवरों को दिल्ली दूर ही लग रही है.'

किसी जगह पर वाहन कई दिन खड़े नहीं रख सकतेबॉम्बे गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राजगुरु उदाहरण देकर बताते हैं कि पिछले दिनों एक मालवाहन से पशुओं का चारा मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर गुजरात के वलसाड भेजा गया था. लेकिन, वलसाड में दो-तीन दिनों तक वाहन से चारा उतारने के लिए मजदूर नहीं मिले. इसलिए, वहां से वाहन खाली माल लौटाना पड़ा. लौटने का किराया भी नहीं मिला और कई दिन वाहन से कोई काम भी नहीं ले सके.

वे कहते हैं, 'कई वाहन मालिक मालवाहन बंद रहने के बावजूद वाहन का अच्छी तरह से रख-रखाव चाहते हैं. साथ ही, बेकार होने के बाद भी वे किसी तरह ड्राइवरों को पेमेंट कर रहे हैं.' अंत में, इस बारे में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बल मिल्कीत सिंह कहते हैं, 'लौटने का भाड़ा नहीं मिल रहा है. इसलिए, मालवाहन की ढुलाई मंहगी पड़ रही है. नुकसान से निकलने के लिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.'

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्रइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं