चक्रवाती तूफान ताउते के असर से राजस्थान में जयपुर सहित अनेक जगह बारिश

By भाषा | Updated: May 18, 2021 13:53 IST2021-05-18T13:53:30+5:302021-05-18T13:53:30+5:30

Due to the impact of Cyclone Toute, rains in many places including Jaipur in Rajasthan | चक्रवाती तूफान ताउते के असर से राजस्थान में जयपुर सहित अनेक जगह बारिश

चक्रवाती तूफान ताउते के असर से राजस्थान में जयपुर सहित अनेक जगह बारिश

जयपुर, 18 मई अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते के असर से बीते चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान सबसे अधिक 50 मिली. बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में 25 मिमी. , डबोक में 20.6 मिमी., वनस्थली में 20 मिमी, सवाई माधोपुर में 16 मिमी , बूंदी में 14 व अजमेर में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने ताउते के असर से मंगलवार को उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, डूंगरपुर, पाली और जालौर जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं राजधानी जयपुर में कल देर रात से ही बूंदाबांदी व बारिश हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the impact of Cyclone Toute, rains in many places including Jaipur in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे