तमिलनाडु में संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कॉलेजों से ऑनलाइन शिक्षा देने को कहा गया
By भाषा | Updated: March 22, 2021 23:05 IST2021-03-22T23:05:07+5:302021-03-22T23:05:07+5:30

तमिलनाडु में संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कॉलेजों से ऑनलाइन शिक्षा देने को कहा गया
चेन्नई, 22 मार्च राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों के बंद होने के साथ तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई की ऑनलाइन व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही परीक्षाओं का आयोजन भी वर्चुअल तरीके से करने को कहा गया।
मुख्य सचिव की कुलपतियों के साथ बैठक के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया गया।
बैठक में कुलपतियों ने मत व्यक्त किया कि कक्षाएं ऑनलाइन ली जा सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 70-80 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है तथा विज्ञान के छात्रों की प्रायोगिक कक्षाएं और परीक्षा चल रही है।
महामारी के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य सरकार ने शनिवार को अगले आदेशों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।