लाइव न्यूज़ :

अरब सागर में पकड़ी 15 हजार करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तानी नागरिक भी हिरासत में

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2023 15:02 IST

खुफिया सूचना मिलने के बाद अरब सागर में की गई कार्वाई में 2600 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के हिसाब से पकड़ी गई ड्रग्स तकरीबन 15,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देनेवी और एनसीबी ने एक ड्रग माफिया को भी पकड़ायह ड्रग्स कन्साइनमेंट अरब सागर से पकड़ी गई हैपकड़ी गई ड्रग्स तकरीबन 15,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है

नई दिल्ली: नशे के खिलाफ जंग में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया सूचना मिलने के बाद अरब सागर में की गई कार्वाई में 2600 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के हिसाब से पकड़ी गई ड्रग्स तकरीबन 15,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। 

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, मौद्रिक मूल्य के मामले में किसी भी भारतीय प्रवर्तन एजेंसी द्वारा जब्त की गई यह सबसे बड़ी राशि की ड्रग्स है। इसके साथ एक पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एनसीबी के डिप्टी डीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने कहा, "हम गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार भारतीय सागर को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन समुद्रगुप्त चला रहे हैं। हमें भारतीय जलक्षेत्र से गुजरने वाले मेथम्फेटामाइन ले जाने वाले एक मदर शिप के बारे में जानकारी मिली। हमने इसे भारतीय नौसेना की मदद से रोक दिया।"

सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी। गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया। 2600KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को कोच्चि के बंदरगाह ले जाया गया। अब एजेंसियां ये जानने के प्रयास में जुटी हैं कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कितने लोग हैं। 

शनिवार को कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में  एनसीबी के डिप्टी डीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने आगे कहा, "डूबने के कारण मुख्य पोत को जब्त नहीं किया जा सका। हमने मामले के सिलसिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। चाबहार तट से निकलने वाले जहाजों में पाकिस्तान में बने मेथम्फेटामाइन भरे हुए थे। यह खेप भारत, श्रीलंका और मालदीव में बिक्री के लिए थीं। आम तौर पर ये दवाएं 'डेथ क्रीसेंट' (या गोल्डन क्रीसेंट) ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आती हैं।"

इससे पहले भी भारतीय नौसेना की खुफिया यूनिट ने फरवरी 2022 में 2000 करोड़ की ड्रग्स की खेप पकड़ी थी। गुजरात के सटे हुए समुद्री इलाकों में कई बार करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है। हालांकि इस बार पकड़ी गई ड्रग्स की मात्रा काफी ज्यादा थी। 

टॅग्स :भारतीय नौसेनानारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)Kochi Customsपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतविजय की लहरों पर सवार भारतीय नौसेना

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें