महाराष्ट्र में दो परिसरों पर छापेमारी में मादक पदार्थ जब्त, 22 लोग पकड़े गए

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:37 IST2021-06-27T16:37:23+5:302021-06-27T16:37:23+5:30

Drugs seized in raids on two premises in Maharashtra, 22 people arrested | महाराष्ट्र में दो परिसरों पर छापेमारी में मादक पदार्थ जब्त, 22 लोग पकड़े गए

महाराष्ट्र में दो परिसरों पर छापेमारी में मादक पदार्थ जब्त, 22 लोग पकड़े गए

मुंबई, 27 जून महाराष्ट्र के नासिक में दो परिसरों पर रविवार तड़के छापेमारी में मादक पदार्थ और हुक्का जब्त किए गए तथा मनोरंजन जगत से ताल्लकु रखनेवालों समेत 22 लोगों को पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक (नासिक ग्रामीण) सचिन पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित इगतपुरी में दो परिसरों पर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 महिलाओं और 10 पुरुषों को पकड़ा गया जिनमें से एक महिला ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम में प्रतिभागी रह चुकी है, जबकि कुछ अन्य भी मनोरंजन जगत से जुडे़ हैं। इन सभी को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया।

अधिकारी ने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में मदद करनेवालों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

पकड़े गए लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs seized in raids on two premises in Maharashtra, 22 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे