आर्यन खान के पास से नहीं मिला था मादक पदार्थ: डिसूजा ने किया दावा

By भाषा | Updated: November 1, 2021 23:52 IST2021-11-01T23:52:23+5:302021-11-01T23:52:23+5:30

Drug was not found from Aryan Khan: D'Souza claimed | आर्यन खान के पास से नहीं मिला था मादक पदार्थ: डिसूजा ने किया दावा

आर्यन खान के पास से नहीं मिला था मादक पदार्थ: डिसूजा ने किया दावा

मुंबई, एक नवंबर क्रूज पर मादक पदार्थ पाए जाने के मामले में रिश्वत लेने से जुड़े आरोप के संबंध में सैम डिसूजा ने सोमवार को दावा किया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के चश्मदीद के. पी. गोसावी ने उसे बताया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास कोई मादक पदार्थ नहीं पाया गया था। डिसूजा का नाम भी भुगतान के आरोपों के सिलसिले में सामने आया था।

डिसूजा ने यह भी दावा किया कि एनसीबी अधिकारी भ्रष्ट नहीं हैं क्योंकि गोसावी और स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल आपस में एक दूसरे से बात करते थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का नंबर रखा था ताकि ऐसा लगे कि वह उनके संपर्क में हैं।

पिछले महीने सैल ने दावा किया था कि उसने गोसावी को यह कहते सुना कि वह किसी सैम डिसूजा से 25 करोड़ रुपये की डील के बारे में बात कर रहा था। सैल ने दावा किया था गोसावी डिसूजा से मादक पदार्थ के मामले में बात कर रहा था और आठ करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।

डिसूजा ने कहा, “तीन अक्टूबर को तड़के, मुझे पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह आर्यन खान है। उस समय आर्यन ने गोसावी से कहा कि वह अपनी प्रबंधक पूजा डडलानी से बात करना चाहता है। गोसावी ने आर्यन का संदेश पहुंचा दिया। उस समय गोसावी ने मुझे बताया कि आर्यन खान निर्दोष है और उसके पास कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। उसने कहा कि हम उसकी मदद कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug was not found from Aryan Khan: D'Souza claimed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे