नोएडा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद

By भाषा | Updated: January 9, 2021 11:56 IST2021-01-09T11:56:17+5:302021-01-09T11:56:17+5:30

Drug trafficker arrested in Noida, 1.15 kg cannabis recovered | नोएडा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद

नोएडा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद

नोएडा, नौ जनवरी थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से लगभग 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने हिंडन पुस्ता शिव मंदिर के पास से शातिर गांजा तस्कर इरफान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद उमर निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मामले पूर्व में दर्ज हैं। वह लूट, मादक द्रव्य बेचने तथा गैंगस्टर एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug trafficker arrested in Noida, 1.15 kg cannabis recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे