असम में एक मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर घायल

By भाषा | Updated: September 20, 2021 23:05 IST2021-09-20T23:05:08+5:302021-09-20T23:05:08+5:30

Drug smuggler injured in an encounter in Assam | असम में एक मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर घायल

असम में एक मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर घायल

तेजपुर (असम), 20 सितंबर असम के सोनीतपुर जिले में पुलिस की हिरासत से भागने का कथित रूप से प्रयास कर रहा एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

सोनीतपुर के पुलिस अधीक्षक धनंजय पी. घनावत ने बताया कि जिले के खनामुख गोदाम घाट से रविवार की रात पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन के 136 कंटेनर बरामद किए ।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान एक आरोपी जांच दल को उनके छुपाए हुए हथियार बरामद कराने के लिए वहां ले जाने को तैयार हो गया।

घनावत ने कहा, ‘‘पुलिस दल जब हथियार बरामद करने के लिए आरोपी को साथ लेकर गया तो, उसने अंधेरे का फायदा उठाकर हिरासत से भागने की कोशिश की। कोई रास्ता ना देखकर पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली चलायी। आरोपी को तेजपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।’’

राज्य में मई से अभी तक मुठभेड़ों में कम से कम 26 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मारे गए हैं। वहीं 42 आरोपी और कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

मुठभेड़ की अनेक घटनाओं को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है और विपक्ष का आरोप है कि असम पुलिस जानबूझकर मुठभेड कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug smuggler injured in an encounter in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे