महाराष्ट्र में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:14 IST2020-12-06T21:14:43+5:302020-12-06T21:14:43+5:30

Drug smuggler arrested in Maharashtra | महाराष्ट्र में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

महाराष्ट्र में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई, छह दिसंबर मुंबई पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 24 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी शकील कुरैशी (50) को दक्षिण मुंबई के जे जे रोड पर शनिवार रात पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा,"पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह मादक पदार्थ देने जा रहा था। बाद में उसके घर पर तलाशी ली गई, जहां नशीली दवा और चार लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई।”

उन्होंने कहा,"जांच के दौरान यह बात पता चली कि कुरैशी शहर के सबसे बड़े तस्करों में से एक है। वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है, इसलिए किसी को भी उसके तस्कर होने का शक नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug smuggler arrested in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे