मादक पदार्थ जब्ती का मामला: एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज के सीईओ को समन भेजा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 00:33 IST2021-10-06T00:33:00+5:302021-10-06T00:33:00+5:30

Drug seizure case: NCB summons Cardelia Cruz CEO | मादक पदार्थ जब्ती का मामला: एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज के सीईओ को समन भेजा

मादक पदार्थ जब्ती का मामला: एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज के सीईओ को समन भेजा

मुंबई, पांच अक्टूबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के तट से जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में मंगलवार को ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को समन जारी किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जांच के आगे बढ़ने के साथ ही एनसीबी ने जांच में शामिल होने के लिए क्रूज के सीईओ को समन जारी किया है।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी उन यात्रियों का ब्योरा चाहती है जोकि गोवा जा रहे इस क्रूज पर सवार थे तथा साथ ही एजेंसी आरोपियों के खिलाफ और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उन्होंने कहा कि अन्य जोन की इकाइयां भी मुंबई एनसीबी की मदद कर रही हैं।

एनसीबी ने दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार ‘हाई प्रोफाइल आयोजकों’ सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी आरोपी हैं। एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug seizure case: NCB summons Cardelia Cruz CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे