मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग की बरामदगी : एनआईए ने कई ठिकानों की तलाशी ली

By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:09 IST2021-10-09T21:09:57+5:302021-10-09T21:09:57+5:30

Drug recovery from Mundra port: NIA searches several places | मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग की बरामदगी : एनआईए ने कई ठिकानों की तलाशी ली

मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग की बरामदगी : एनआईए ने कई ठिकानों की तलाशी ली

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त 2,988 किलोग्राम हेरोइन के सिलसिले में शनिवार को कई राज्यों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने इस मामले में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मामला गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती और इस माल के खरीद और वितरण में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता से जुड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ ‘ अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन’ के नाम से आयातित सामान में मिला और इसे अफगानिस्तान से भेजा गया था और यह बंदर अब्बास बंदरगाह के जरिये भारत पहुंचा।

उन्होंने बताया कि अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन के नाम पर मादक पदार्थ आयात करने के आरोपी लोगों के चेन्नई, कोयंबटूर और विजयवाड़ा स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान अपराध में संलिप्तता के संकेत करने वाले दस्तावेज और अन्य वस्तुएं जब्त की गई। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug recovery from Mundra port: NIA searches several places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे