केजरीवाल सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश अध्यक्ष से पूछताछ की : भाजपा का दावा

By भाषा | Published: June 17, 2021 12:45 AM2021-06-17T00:45:54+5:302021-06-17T00:45:54+5:30

Drug control department of Kejriwal government questioned its state president: BJP's claim | केजरीवाल सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश अध्यक्ष से पूछताछ की : भाजपा का दावा

केजरीवाल सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश अध्यक्ष से पूछताछ की : भाजपा का दावा

नयी दिल्ली, 16 जून भाजपा ने दावा किया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पार्टी द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन वैन के बारे में बुधवार को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता से घंटों पूछताछ की है।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन, दवाओं और कोविड-19 संबंधी अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर ध्यान देने की जगह राजनीतिक कारणों के लिए अदालत के निर्देशों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है।

औषधि नियंत्रण विभाग ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष गुप्ता को ऑक्सीजन वैन अभियान को लेकर नोटिस भेजा है।

भाजपा ने बयान में कहा है, ‘‘विभाग के चार अधिकारियों की टीम आज भाजपा कार्यालय पहुंची और वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष से करीब दो घंटे पूछताछ की।’’

उसमें कहा गया है कि टीम ने गुप्ता को सवालों की एक सूची दी है और बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक उन सबके जवाब मांगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug control department of Kejriwal government questioned its state president: BJP's claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे