लाइव न्यूज़ :

DRDO ने भारतीय सेना के लिए असॉल्ट राइफल 'उग्रम' लॉन्च की, 500 मीटर है रेंज, अभी परीक्षण बाकी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: January 9, 2024 13:15 IST

'उग्रम' को भारतीय सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसेना के लिए असॉल्ट राइफल 'उग्रम' लॉन्च डीआरडीओ ने इस परियोजना पर 60 करोड़ रुपये खर्च किये हैंविभिन्न पहलुओं का परीक्षण करने के लिए विभिन्न आंतरिक परीक्षण किए जाने हैं

पुणे: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की  प्रयोगशाला आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) और हैदराबाद स्थित एक निजी फर्म ने मिलकर  'उग्रम' नाम से एक स्वदेशी असॉल्ट राइफल लॉन्च की है। सोमवार, 8 जनवरी को इसका प्रदर्शन किया गया। ह पहली बार है कि डीआरडीओ की  प्रयोगशाला ने 7.62 x 51 मिमी कैलिबर राइफल के निर्माण के लिए एक निजी उद्योग के साथ सहयोग किया है।

 'उग्रम' को भारतीय सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। 500 मीटर की फायरिंग रेंज वाली चार किलोग्राम से कम वजन वाली इस राइफल का अनावरण डीआरडीओ के आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग (एसीई) सिस्टम के महानिदेशक शैलेन्द्र गाडे के हाथों किया गया।

इसे हाल के दिनों में भारतीय सेना द्वारा असॉल्ट राइफलों के लिए जारी किए गए जनरल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट (जीएसक्यूआर) के आधार पर विकसित किया गया है। इस परियोजना का दायरा बहुत बड़ा है क्योंकि बलों में असॉल्ट राइफलों की कमी है।  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण एके-203 राइफलों का आयात प्रभावित हुआ है। इसलिए अब जोर देश में बनी असॉल्ट राइफल पर है। अभी  'उग्रम' असॉल्ट राइफल के विभिन्न पहलुओं का परीक्षण  करने के लिए विभिन्न आंतरिक परीक्षण किए जाने हैं। 

इसके लिए भारतीय सेना के प्रतिनिधित्व वाले अधिकारियों का एक बोर्ड गठित करने की तैयारी है। 'उग्रम' का परीक्षण विभिन्न मौसम स्थितियों किया जाएगा।  सेना, आने वाले महीनों में उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों, रेगिस्तानों आदि में हथियार का परीक्षण करेगी। कोई कमी होने पर इसमें सुधार किया जाएगा। 'उग्रम' का डिजाइन पहले से ही तैयार था इसलिए इसे विकसित करने में संस्था को केवल 100 दिन लगे। हालांकि इसके परीक्षण लंबे समय तक चलेंगे। पहले स्लॉट में परीक्षण के लिए पांच राइफलें विकसित की गई हैं। उन्नत परीक्षण के लिए एआरडीई को 15 और राइफलें दी जाएंगी।

 डीआरडीओ ने इस परियोजना पर 60 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई)  ने अपने परिसर में एक समर्पित बैरल विनिर्माण सुविधा भी स्थापित की है। इसके लिए मशीनें ऑस्ट्रिया से आयात की गई हैं। आयुध कारखाने बैरल बनाने के लिए इन मशीनों का उपयोग करते हैं। इस बारे में बात करते हुए एआरडीई के लघु हथियार अनुभाग के परियोजना निदेशक और सुविधा के प्रभारी पीएस प्रसाद ने कहा कि निजी उद्योगों को हथियार विकसित करने का लाइसेंस मिल गया है। लेकिन उनके पास हथियारों के लिए बैरल बनाने की तकनीक और सुविधा नहीं है। ऐसे में उन्हें बैरल आयात करना होगा। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ के आगे बढ़कर सहयोग करने के कारण  निजी उद्योगों को अपनी हथियार निर्माण परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी।

टॅग्स :डीआरडीओभारतीय सेनाAK-203Defense
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

क्रिकेटIndia A vs South Africa A, 2nd Unofficial Test: पहली पारी में नाबाद 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन, कोलकाता टेस्ट से पहले जुरेल का शानदार प्रदर्शन

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें