देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने के मामले को लेकर सांसद निशिकांत दूबे और देवघर के उपायुक्त के बीच ठनी

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2022 06:21 PM2022-09-03T18:21:01+5:302022-09-03T21:00:03+5:30

देवघर के उपायुक्त के आदेश पर सांसद निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा समेत 9 लोगों पर देवघर के कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

dr nishikant dubey dc manjunath bhajantri face off on deoghar airport security lapse | देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने के मामले को लेकर सांसद निशिकांत दूबे और देवघर के उपायुक्त के बीच ठनी

देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने के मामले को लेकर सांसद निशिकांत दूबे और देवघर के उपायुक्त के बीच ठनी

Highlights निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त को एविएशन रूल का अध्ययन करने की सलाह दीउपायुक्त ने कहा, मा. सांसद महोदय, मैंने वैध प्रवेश पास लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश किया थाइस मामले में सांसद निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

देवघर: भाजपा सांसदों पर देवघर हवाईअड्डे पर सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। इसको लेकर देवघर के उपायुक्त के आदेश पर सांसद निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा समेत 9 लोगों पर देवघर के कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब इस मामले को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और उपायुक्त के बीच ठन गयी है।

देवघर के उपायुक्त मजुनाथ भजंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा एटीसी में प्रवेश किया, नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया। इसी विवाद को लेकर अब देवघर जिला प्रशासन और सांसद आमने-सामने हैं। 

वहीं, गोड्डा के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त को एविएशन रूल का अध्ययन करने की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा है कि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। देश आपसे बेहतर काम की उम्मीद करता है। अब यह मामला जांच के दायरे में है। इसलिए कोई भी बयान जारी करने से पहले एविएशन एंड एयरपोर्ट रूल्स को ध्यान से पढ़ लें। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। 

उन्होंने आगे लिखा,"यह एक अपराधी का अंदाज है जो जबरदस्ती बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है। आप एयरपोर्ट के अंदर किस हैसियत से गए? आपको सीसीटीवी देखने की इजाजत किसने दी? एप्रन? एटीसी टावर? आपने सभी नियमों का उल्लंघन किया है। आप फरषटाईया गए हैं, मुख्यमंत्री की चमचागिरी करिए व मस्त रहिए।"

इसके बाद देवघर के उपायुक्त ने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए लिखा,"माननीय सांसद महोदय, मैंने वैध प्रवेश पास लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश किया था,डीसी देवघर हवाई अड्डे के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं।" उपायुक्त ने कहा, ‘मानीनीय सांसद सर, इंट्री पास लेने के बाद मैं एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल हुआ था। 

उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री ने ट्वीट किया,"माननीय सांसद महोदय,सलाह के लिए धन्यवाद। मैं इस पर और पढ़ूंगा। कभी सोचा भी नहीं था कि डीजीसीए द्वारा प्रमाणित हवाईअड्डे के अंदर, सबसे संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी क्षेत्र - एटीसी में बच्चे और समर्थक पहुंच जाएंगे। सादर।" 

इसके अलावा उपरोक्त सभी तथ्यों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा एटीसी में प्रवेश किया, नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 31 अगस्त का है। आरोप है कि इस दिन शाम 5:25 बजे चार्टर्ड प्लेन के यात्री डॉ दूबे, मनोज तिवारी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा सहित अन्य और उन्हें छोड़ने आये लोगों ने एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया।

Web Title: dr nishikant dubey dc manjunath bhajantri face off on deoghar airport security lapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे