एलओसी पर अब दोहरी घुसपैठ, पहली बार आतंकियों का साथ देने के लिए पाक सेना ने भेजा क्वाडकाप्टर, सेना ने नाकाम की कोशिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 13, 2023 01:54 PM2023-05-13T13:54:53+5:302023-05-13T13:56:54+5:30

पाक सेना ने पहली बार आतंकियों की मदद की खातिर रिमोट संचालित क्वाडकाप्टर को एलओसी के उस एरिया में भारतीय क्षेत्र में उड़ाया था जहां भारतीय जवान आतंकियों की घुसपैठ से जूझ रहे थे। भारतीय सेना ने क्वाडकाप्टर को मार गिराया और घुसपैठियों को वापस जाने को मजबूर कर दिया।

double infiltration on LoC Pak army sent quadcopter for the first time to support terrorists | एलओसी पर अब दोहरी घुसपैठ, पहली बार आतंकियों का साथ देने के लिए पाक सेना ने भेजा क्वाडकाप्टर, सेना ने नाकाम की कोशिश

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएलओसी पार कर घुसने की कोशिश कर रहे थे आतंकीपाकिस्तान ने उसी दौरान ध्यान भटकाने के लिए रिमोट संचालित क्वाडकाप्टर भी भेजाभारतीय सेना ने क्वाडकाप्टर को मार गिराया और घुसपैठियों को वापस जाने को मजबूर कर दिया

जम्मू: शनिवार, 13 मई की सुबह बारामुला जिले के उड़ी इलाके के गोहाला सेक्टर में एलओसी पार कर इस ओर आने वाले आतंकियों के एक गुट से मुठभेड़ में सेना का एक जेसीओ जख्मी हो गया जिसे श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। अंतिम समाचार मिलने तक घुसने की कोशिश करने वाले आतंकी अभी मिले नहीं थे। इस घुसपैठ के प्रयास की खास बात यह थी कि पाक सेना ने पहली बार आतंकियों और क्वाडकाप्टर की दोहरी घुसपैठ एक ही समय पर करवा कर भारतीय सेना को चौंकाया था।

सेना के प्रवक्ता ले कर्नल एमरान मुसवी के मुताबिक, पाक सेना ने पहली बार आतंकियों की मदद की खातिर रिमोट संचालित क्वाडकाप्टर को एलओसी के उस एरिया में भारतीय क्षेत्र में उड़ाया था जहां भारतीय जवान आतंकियों की घुसपैठ से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घुसपैठ के प्रयास के बाद इलाके में छेड़े गए ऑपरेशन हरि के तहत भारतीय जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए एकसाथ दोनों मोर्चों पर पाकिस्तानी कोशिश को मात दी। पाक सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में उड़ाया जा रहा क्वाडकाप्टर कुछ गोलियो की बौछार के बाद ही एलओसी के पार जा गिरा।

हालांकि अभी तक यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि घुसपैठ का प्रयास करने वालों की संख्या कितनी थी पर सूत्रों के अनुसार उनमें से एक या दो गोली लगने से जख्मी जरूर हुए हैं। यह दावा तलाशी अभियान के दौरान मिले ताजा खून के धब्बों के आधार पर किया गया था।  घुसपैठियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जेसीओ अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे श्रीनगर के 92 बेस सैनिक अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सेना के प्रवक्ता का कहा था कि इलाके में छुपे हुए आतंकियों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इन आतंकियों को या तो मार गिराया जाएगा या फिर पकड़ लिया जाएगा। वे इस संभावना से भी इंकार नहीं करते कि कुछ आतंकी घुसपैठिए वापस एलओसी पार कर पाक कब्जे वाले कश्मीर में वापस लौटने में सफल हो सकते हैं।

सैन्य प्रवक्ता ने माना कि पहली बार घुसपैठ के प्रयास के दौरान घुसपैठियों की मदद की खातिर पाकिस्तानी सेना द्वारा मुठभेड़ और तलाशी अभियान वाले क्षेत्र में क्वाडकाप्टर उड़ाने की घटना ने इसे फिर साबित किया है कि एलओसी पर ऐसी कोशिश करने वालों और पाक सेना के बीच गहरा नाता है। यह बात अलग है कि पाक सेना ऐसी घुसपैठों को समर्थन देने से हमेशा इंकार करते हुए घुसपैठियों को भटके हुए लोग करार देती रही है और कभी भी एलओसी पर मारे गए पाकिस्तानी नागरिकों के शवों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं होती है।

Web Title: double infiltration on LoC Pak army sent quadcopter for the first time to support terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे