जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में दोहरा विस्फोट, 6 लोग घायल, एक की हालत नाजुक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 21, 2023 12:20 IST2023-01-21T12:15:05+5:302023-01-21T12:20:29+5:30

घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Double blast in Jammu and Kashmir's Narwal area 6 injured one in critical condition | जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में दोहरा विस्फोट, 6 लोग घायल, एक की हालत नाजुक

फोटोः सुरेश एस डुग्गर

Highlights जिस जगह धमाके हुए हैं वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं।पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं। मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुुचाया गया है।

जम्मूः जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में शनिवार हुए दोहरे विस्फोटों में 6 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए।

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस जगह धमाके हुए हैं वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं और पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुुचाया गया है।

Web Title: Double blast in Jammu and Kashmir's Narwal area 6 injured one in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे