लाइव न्यूज़ :

यदि ‘ओमीक्रोन’ स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता को बेअसर नहीं करता है तो चिंता की बात नहीं: संजय राय

By भाषा | Updated: November 28, 2021 11:40 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 नवंबर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर दुनियाभर में दहशत और आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है। भारत में सरकार और विभिन्न एजेंसियां भी सतर्क हैं। वायरस के इस स्वरूप को लेकर चल रही चर्चा के बीच, इसके विभिन्न बिंदुओं पर पेश हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली के ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग के प्रमुख एवं कोरोना वायरस रोधी टीका संबंधी परीक्षण के मुख्य अन्वेषक रहे डॉक्टर संजय राय से ‘भाषा’ के पांच सवाल और उनके जवाब...

सवाल: कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: वायरस का स्वरूप बदलना चलता रहता है। यह कोई पहला और आखिरी स्वरूप नहीं है। हजारों बार स्वरूप बदलते हैं। अब तक जो साक्ष्य सामने आए हैं उससे यह पता चलता है कि इस स्वरूप से तेजी से संक्रमण होता है और यह टीकों को बेअसर कर सकता है। अगर ऐसा है तो यह चिंता का विषय है क्योंकि दुनिया में ज्यादातर देशों के अधिकतर लोगों में प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) टीकों की वजह से है। भारत में ज्यादातर लोगों में संक्रमण की वजह से बनी स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता (नेचुरल इम्युनिटी) है।

सवाल: क्या इसका मतलब यह है कि यह नया स्वरूप भारत के लिए कम चिंताजनक है?

जवाब: अभी हमें यह देखना है कि क्या यह स्वरूप स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता को भी बेअसर कर रहा है या नहीं। अब तक जितने भी स्वरूप आए हैं, वे इस ‘इम्युनिटी’ को बेअसर नहीं कर पा रहे थे। अगर यह स्वरूप स्वाभाविक ‘इम्युनिटी’ को बेअसर नहीं कर पा रहा है तो फिर भारत के ज्यादातर लोग सुरक्षित होंगे और यहां के लिए चिंता की बात नहीं होगी।

सवाल: वर्तमान समय में भारत में कितने लोगों में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता मौजूद होगी?

जवाब: मेरे हिसाब से देश में 60 से 70 फीसदी लोगों में स्वाभाविक ‘इम्युनिटी’ है। आईसीएमआर ने 68 फीसदी लोगों में स्वाभाविक ‘इम्युनिटी’ की बात की है। जो लोग डेल्टा स्वरूप वाले वायरस के संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए, उनमें सबसे ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता है। सीरो-सर्वेक्षण में भी यह बात सामने आई थी कि दिल्ली में 90 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी हैं।

सवाल: स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के खिलाफ भारत में बने टीकों के किस हद तक कारगर रहने की संभावना है?

जवाब: भारत के कोवैक्सीन और चीन के टीके (साइनोवैक) के ही कारगर होने की संभावना सबसे ज्यादा दिखाई देती है। जैसे संक्रमण के बाद शरीर में स्वाभाविक एंटीबॉडी बनती है, उसी तरह ये दोनों टीके भी एंटीबॉडी बनाते हैं। बाकी टीके ‘स्पाइक प्रोटीन’ के विरुद्ध एंटीबॉडी बनाते हैं। अगर ‘स्पाइक प्रोटीन’ इतना बदल जाएगा तो हो सकता है कि वायरस का यह स्वरूप इन टीकों से बनी एंटीबॉडी को बेअसर कर दे। दूसरी तरफ, कोवैक्सीन पूरे वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है। ऐसे में अगर संक्रमण हो जाए तो हो सकता है कि व्यक्ति गंभीर स्थिति में नहीं जाए। हालांकि फिलहाल आगे का अध्ययन होना है।

सवाल: फिलहाल सरकार और लोगों के स्तर पर क्या किया जाना चाहिए?

जवाब: फिलहाल जरूरी यह है कि अफरा-तफरी नहीं मचाई जाए। अनावश्यक रूप से डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है। यह काम सरकार के स्तर पर हो सकता है कि इसकी नियमित रूप से निगरानी की जाए और इसके संक्रमण के स्तर, इसकी भयावहता पर नजर बनाए रखी जाए। लोगों को कोरोनो प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें