जबलपुर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी ब्लेड से की ख़ुदकुशी

By भाषा | Updated: January 7, 2021 23:35 IST2021-01-07T23:35:20+5:302021-01-07T23:35:20+5:30

Doctor of government hospital in Jabalpur commits suicide with surgery blade | जबलपुर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी ब्लेड से की ख़ुदकुशी

जबलपुर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी ब्लेड से की ख़ुदकुशी

जबलपुर, सात जनवरी मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 44 वर्षीय एक डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को अपने घर में सर्जरी ब्लेड से अपना गला काटकर कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली।

शहर के संजीवनी नगर थाने की प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वरी चौहान ने बताया कि डॉक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा धनवंतरी नगर इलाके में अपने आवास के शौचालय के अंदर खून से लथपथ मिले।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि डॉक्टर ने सर्जरी ब्लेड से यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मौके से सर्जरी ब्लेड भी बरामद किया है।

चौहान ने बताया कि डॉक्टर के बच्चों के बार-बार आवाज लगाने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं आए। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को घर में बुलाया जो उस समय घर से बाहर थीं।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ममता विश्वकर्मा और सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने पुलिस को सूचित किया तथा बाद में दरवाजा तोड़ा गया।

चौहान ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor of government hospital in Jabalpur commits suicide with surgery blade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे