मुंबई, 29 जनवरी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मधा स्थित ग्रामीण अस्पताल के 40 वर्षीय डॉक्टर को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को कुर्दवाड़ी के ग्रामीण अस्पताल लेकर गया था और आरोपी ने डिलीवरी के लिए 10,000 रुपये की मांग की।
अधिकारी ने कहा, '' पीड़ित ने पत्नी को भर्ती कराने के समय आरोपी को नौ हजार रुपये दे दिए और फिर एसीबी से संपर्क किया। बाद में जाल बिछाकर आरोपी डॉक्टर को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।