अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त चिकित्सक व दलाल गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:16 IST2021-02-05T22:16:50+5:302021-02-05T22:16:50+5:30

अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त चिकित्सक व दलाल गिरफ्तार
जयपुर, पांच फरवरी जयपुर में अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करते पाए जाने पर एक चिकित्सक एवं उसके दलाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
एनएचएम मिशन के निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम (पीसीपीएऩडीटी) के तहत शुक्रवार को जनता कालोनी, आदर्श नगर जयपुर स्थित सुपीरियर डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि यहां अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक डा. नवीन शर्मा तथा दलाल पवन जैन को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।