जलजामव से बर्बाद हुई फसल का विशेष सर्वेक्षण करा, किसानों को मुआवजा दे सरकार : चौधरी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:09 IST2021-09-10T21:09:38+5:302021-09-10T21:09:38+5:30

Do a special survey of the crop damaged due to waterlogging, the government should give compensation to the farmers: Chaudhary | जलजामव से बर्बाद हुई फसल का विशेष सर्वेक्षण करा, किसानों को मुआवजा दे सरकार : चौधरी

जलजामव से बर्बाद हुई फसल का विशेष सर्वेक्षण करा, किसानों को मुआवजा दे सरकार : चौधरी

भिवानी,10 सितंबर हरियाणा की पूर्व मंत्री और तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने शुक्रवार को दादरी जिले के सतगामा के गांव मोरवाला, कन्हेटी, सुरुपगढ़, सांतोर, भागवी, निमली, इमलोटा व बिगोवा गांवों में जलजमाव की वजह से बर्बाद हुई फसलों और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और सरकार से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि जलजमाव की वजह से इन गांवों में लगी ग्वार, बाजरा, कपास व ज्वार आदि की फसल सौ प्रतिशत खराब हो चुकी है, गांवों ने जलभराव की वजह से मकानों में दरारें आ चुकी हैं जिससे ग्रामीणों का बहुत भारी नुकसान हुआ है।

चौधरी ने कहा कि जलभराव के कारण पशुओं के चारे की भी गंभीर समस्या बनी हुई है। जलजमाव के कारण महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह विशेष सर्वेक्षण करा किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की व्यवस्था करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Do a special survey of the crop damaged due to waterlogging, the government should give compensation to the farmers: Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे