दीया जलाने वाला मोदी का ट्वीट 2020 में भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा री-ट्वीट हुआ

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:04 IST2020-12-08T22:04:47+5:302020-12-08T22:04:47+5:30

Diya Kindle Modi's tweet became the most re-tweet in 2020 in Indian politics | दीया जलाने वाला मोदी का ट्वीट 2020 में भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा री-ट्वीट हुआ

दीया जलाने वाला मोदी का ट्वीट 2020 में भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा री-ट्वीट हुआ

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोविड-19 महामारी के दौरान उम्मीद और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दीया जलाने वाला ट्वीट 2020 में भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया।

ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा कि तीन अप्रैल को राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी ने देशवासियों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी।

पांच अप्रैल को मोदी ने महामारी के दौरान आशा और अच्छी सेहत की कामना करते हुए दीये जलाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट को 1,18,000 से ज्यादा बार ‘री-ट्वीट’ किया गया और इसपर 5,13,000 ‘लाइक्स’ आए।

ट्विटर पर गतिविधियों का सारांश देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि 2020 सभी के लिए अनूठा वर्ष रहा और ट्विटर पर वार्ता भी अनूठी रही।

ट्विटर इंडिया ने कहा कि दुनिया के वैश्विक महामारी के चंगुल में फंसे रहने के बीच भारतीयों ने ट्विटर का इस्तेमाल जानकारी लेने, लोगों ने जुड़ने के लिए किया। साथ ही उन्होंने इस पर अपने जुनून और रुचि के बारे में भी बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diya Kindle Modi's tweet became the most re-tweet in 2020 in Indian politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे