लाइव न्यूज़ :

Diwali 2024: यूपी में 2 दिन दीपावली का सेलिब्रेशन?, 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को अवकाश, सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिन की छुट्टी!

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 30, 2024 17:54 IST

Diwali 2024: शाम 6.48 से 8.18 बजे के बीच. वैसे सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा.

Open in App
ठळक मुद्देदीपावली के अवकाश ही तो यूपी में पहले से ही 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी थी.अब 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर के सेकंड सैटरडे वाले अवकाश से समायोजित किया गया है.अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश (यूपी) में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर बनी ऊहापोह की स्थिति को सूबे की योगी सरकार ने खत्म कर दिया है. सरकार ने दीपावली की छुट्टी दो दिन कर दी है. अब यूपी में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश रहेगा. रही बात कौन सा दिन दीपावली मनाने के लिए शुभ रहेगा तो ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्टूबर को दीपावली मनाना उत्तम होगा. 31 अक्टूबर को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा. यानी शाम 6.48 से 8.18 बजे के बीच. वैसे सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा.

रही बात दीपावली के अवकाश ही तो यूपी में पहले से ही 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी थी, लेकिन अब 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर के सेकंड सैटरडे वाले अवकाश से समायोजित किया गया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिया है. सरकारी कर्मचारियों को लगातार 5 दिनों की छुट्टी का लाभ मिलेगा. 

शर्तो के साथ घोषित हुआ अवकाश

त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक की छुट्टी घोषित कर दी गई थी. इसमें नरक चर्तुदशी, दीपावली के दो दिन, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां शामिल थीं. वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी थी, एक नवंबर यानी शुक्रवार को विद्यालय खुलने थे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी रखी गई थी.

इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी थी. सरकार के एक नवंबर को अवकाश घोषित किए जाने के फैसले के बाद अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों में एकरुपता हो गई है. अवकाश को लेकर जारी किए गए आदेश में  अपर सचिव ने कहा कि प्रदेश में दीपावली मनाए जाने को लेकर कुछ कंफ्यूजन की वजह से दो दिन 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दीपावली मनाए जाने के दावे ज्योतिषाचार्यों द्वारा किए जा रहे थे. ऐसे में सरकार ने दीपावली को दो दिन सेलिब्रेट करने की मंशा के तहत एक नवंबर का अवकाश भी घोषित करने का फैसला किया.

ऐसे में अब 9 नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश का समायोजन एक नवंबर की छुट्टी के साथ किया जा रहा है. यानी अब नौ नवंबर यानी सेकेंड सैटरडे को कोई सरकारी छुट्टी नहीं होगी. उस दिन सभी शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह संचालित होंगे.

इस वजह से लिया गया फैसला

सनातन परंपरा में दीपावली का पर्व पांच दिन चलता है. यानी यह पर्व धन तेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. हालांकि इस बार कुछ पंचांग और विद्वानों ने ग्रह नक्षत्रों को लेकर दीपावली किस दिन मनाए. इसे लेकर अलग-अलग दावे किए. इस कारण से दीपावली के पूजन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है.

इसकी वजह से कहीं दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है तो कई जगह एक नवंबर को भी त्योहार मनाने की तैयारी है. चूंकि दीपावली की छुट्टी आम तौर पर एक दिन की ही होती है, ऐसे में एक नवंबर को दिवाली मनाने वालों के सामने समस्या पैदा हो गई थी कि वह कैसे जरूरी इंतजाम करेंगे. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने समाधान देने की कोशिश की है.

इसमें नौ नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश को एक नवंबर के अवकाश में समायोजित किया गया है. ज्योतिषाचार्य प्रो. सर्वनारायण झा का कहना है कि धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु में रजनी शब्द का इस्तेमाल हुआ है, इस शब्द के अर्थ को लेकर भ्रम के चलते कुछ विद्वानों ने एक नवंबर को दीपावली का निर्धारण किया है, जो गलत है. 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाना उत्तम होगा. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशदिवालीछठ पूजागोवर्धन पूजालखनऊयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई