Diwali 2023: सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, खास लुक में आए नजर

By अंजली चौहान | Published: November 12, 2023 12:14 PM2023-11-12T12:14:31+5:302023-11-12T12:15:13+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह "हमारे बहादुर सुरक्षा बलों" के साथ दिवाली मनाएंगे।

Diwali 2023 PM Modi arrived to celebrate Diwali with security forces seen in a special look | Diwali 2023: सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, खास लुक में आए नजर

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Diwali 2023: दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहिमाचल प्रदेश के लेप्चा सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं। लेप्चा पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि वह सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने आए हैं।

पीएम ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे।"

ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मानने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से मोदी हर साल सुरक्षा बलों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते रहे हैं। 2014 में वह त्योहार मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के सियाचिन गए और अगले साल वह अमृतसर गए। 2016 में, मोदी दिवाली मनाने के लिए हिमाचल के लाहौल-स्पीति में सुरक्षा बलों में शामिल हुए और 2017 में, वह जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी गए।

2018 में, उन्होंने रोशनी का त्योहार मनाने के लिए उत्तराखंड के चमोली का दौरा किया और अगले वर्ष, उन्होंने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों से मुलाकात की। 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा बलों ने पीएम मोदी के साथ त्योहार मनाया और 2021 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों ने यह त्योहार मनाया।

गौरतलब है कि देशभर में और दुनिया भर में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग आज दिवाली का पावन पर्व मना रहे हैं। 

Web Title: Diwali 2023 PM Modi arrived to celebrate Diwali with security forces seen in a special look

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे