दिलजीत ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 23:40 IST2020-12-05T23:40:22+5:302020-12-05T23:40:22+5:30

Diljit urged the government to accept the farmers' demands | दिलजीत ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने का आग्रह किया

दिलजीत ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर पंजाबी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शनिवार को शामिल हुए और उनसे संयम बरतने और अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण चलाने का आग्रह किया।

इसके साथ ही दोसांझ ने सरकार से भी किसानों की मांगों को मानने का आग्रह किया।

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, "आपने एक बार फिर इतिहास रचा है।"

किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से ट्विटर पर चली जबानी जंग के कुछ दिन बाद, दोसांझ प्रदर्शन स्थल पर आए और शुरू में तो वह भीड़ के बीच बैठे तथा अन्य नेताओं के भाषणों को सुना।

इसके बाद 36 वर्षीय अभिनेता मंच पर आए और पंजाबी में भाषण देना शुरू किया।

दोसांझ ने कहा, "मैं यहां बोलने नहीं बल्कि सुनने आया हूं। मैं आप सबकी प्रशंसा करता हूं। आपने एक बार फिर इतिहास रचा है। मैं कहानियां सुना करता था कि पंजाबी ऊर्जा से भरे होते हैं, लेकिन मैं पहली बार इसका गवाह बना हूं।"

आंदोलन कर रहे किसानों को अपने संदेश में अभिनेता ने कहा कि किसान संयम रखें और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा, "सिर्फ इसी रास्ते से हम यह लड़ाई जीत सकते हैं। इन दिनों की कहानियों को निश्चित रूप से भविष्य में सुनाया जाएगा।"

दोसांझ ने हरियाणा से प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का आभार भी व्यक्त किया।

वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए "उड़ता पंजाब" के अभिनेता ने हिंदी में कहा, " हिंदी में भी बोल रहा हूं सर, फिर बाद में गूगल ना करना पड़े।"

दोसांझ ने कहा कि ट्विटर पर जो विमर्श फैलाया जा रहा है, उसके विपरीत यह आंदोलन "शांतिपूर्ण" है।

उन्होंने कहा, "अगर आप हमारी बात सुन रहे हैं, तो यहां किसानों की बात के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। कृपया मुद्दों को न भटकाएं। सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diljit urged the government to accept the farmers' demands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे