दिलीप कुमार की हालत स्थिर, अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद: सायरा बानो

By भाषा | Updated: June 7, 2021 19:19 IST2021-06-07T19:19:49+5:302021-06-07T19:19:49+5:30

Dilip Kumar's condition stable, hopeful of being discharged soon: Saira Banu | दिलीप कुमार की हालत स्थिर, अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद: सायरा बानो

दिलीप कुमार की हालत स्थिर, अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद: सायरा बानो

मुंबई, सात जून सांस लेने में परेशानी के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। उनकी पत्नी एवं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिलीप कुमार (98) को रविवार को खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो गैर-कोविड अस्पताल है। यहां जांच में कुमार को बाइलेट्रल प्ल्यूरल एफ्युजन (फेफड़े की बाहरी परत में तरल भर जाना) होने का पता चला था।

इससे पहले दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर जारी ताजा जानकारी में परिवार ने कहा था, ‘‘दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं। वह स्थिर हैं। प्ल्यूरल एस्पिरेशन (फेफड़े से तरल पदार्थ निकालने की प्रक्रिया) करने के लिए कुछ जांच रिपोर्ट का इंतजार है। छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर दिलीप साहब की देखरेख कर रहे हैं।’’

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार शाम को सायरा बानो ने प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार जताया और कहा, '' मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की सेहत अब स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि जल्द ही अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी जाएगी।''

सायरा बानो ने लोगों से दिलीप कुमार की सेहत के संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा, '' मैं आपसे दिलीप साहब के लिए प्रार्थना करने को कहती हूं जबकि मैं खुद दुआ कर रही हूं कि ईश्वर इस महामारी के समय में आप सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखे।''

अभिनेता का उपचार कर रहे छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि कुमार की सेहत में सुधार हुआ है और वह उपचार के बाद प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर (सेचुरेशन लेवल) में सुधार हुआ है और सांस लेने में तकलीफ की दिक्कत में भी कमी आई है।

पारकर ने कहा कि अगर उनकी सेहत में सुधार जारी रहता है तो जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

दिलीप कुमार को पिछले महीने भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुमार ने 1944 में ‘‘ज्वार भाटा’’ फिल्म से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी और पांच दशक में उन्होंने ‘‘कोहिनूर’’, ‘‘मुगल-ए-आजम’’, ‘‘देवदास’’, ‘‘नया दौर’’ और ‘‘राम और श्याम’’ समेत ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं। पिछली बार वह पर्दे पर 1998 में ‘‘किला’’ फिल्म में नजर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dilip Kumar's condition stable, hopeful of being discharged soon: Saira Banu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे