धामी ने उत्तराखंड में अन्नोत्सव योजना की शुरूआत की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:10 IST2021-10-11T19:10:11+5:302021-10-11T19:10:11+5:30

Dhami launches Anotsav scheme in Uttarakhand | धामी ने उत्तराखंड में अन्नोत्सव योजना की शुरूआत की

धामी ने उत्तराखंड में अन्नोत्सव योजना की शुरूआत की

देहरादून, 11 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश में अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की जिसके तहत एक माह में कुल 14 लाख राशन किट लाभार्थियों में वितरित की जाएंगी।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने छह लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट प्रदान किये। इस योजना के तहत पूरे माह में प्रदेश की सभी 9230 राशन की दुकानों के माध्यम से निशुल्क 14 लाख खाद्यान्न किटों का वितरण किया जाएगा ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा गरीबों की चिंता की है और कोरोना काल में जब सारी आर्थिक गतिविधियां रूकी थीं तब भी प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना के अलावा राज्य खाद्य योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अपने संसाधनों से अतिरिक्त खाद्यान्न रियायती दरों पर वितरित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से लाभार्थियों से बात भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami launches Anotsav scheme in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे