SpiceJet: स्पाइसजेट के खिलाफ डीजीसीए ने लिया एक्शन, आठ हफ्तों के लिए 50 फीसदी उड़ान पर रोक, आखिर क्या है कारण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 27, 2022 17:46 IST2022-07-27T17:35:33+5:302022-07-27T17:46:28+5:30

SpiceJet: डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 

DGCA orders SpiceJet operate just 50 pc approved flights 8 weeks following multiple snags | SpiceJet: स्पाइसजेट के खिलाफ डीजीसीए ने लिया एक्शन, आठ हफ्तों के लिए 50 फीसदी उड़ान पर रोक, आखिर क्या है कारण

स्पाइसजेट को आठ हफ्तों के लिए स्वीकृत उड़ानों के 50 फीसदी का संचालन करने का आदेश दिया है।

Highlights कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में ‘‘असफल’’रही है।स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की नौवीं घटना है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट पर कड़ा एक्शन लिया है। 

नई दिल्लीः नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट पर कड़ा एक्शन लिया है। तकनीकी खामी की कई घटनाओं को लेकर स्पाइसजेट को आठ हफ्तों के लिए स्वीकृत उड़ानों के 50 फीसदी का संचालन करने का आदेश दिया है।

पिछले महीने की 19 तारीख से स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम 9 घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन को छह जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विमानन नियामक ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि विभिन्न स्थलों की जांच, निरीक्षण और स्पाइसजेट की ओर से जमा कराए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के मद्देनजर, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा के निरंतर निर्वाह के लिए, स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 फीसदी पर सीमित की जाती है।

स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की नौवीं घटना है। डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में ‘‘असफल’’रही है।

Web Title: DGCA orders SpiceJet operate just 50 pc approved flights 8 weeks following multiple snags

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे