नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर विस्तारा एयरलाइन कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने एयर विस्तारा पर करीब 70 लाख का जुर्माना लगा दिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन पर ये जुर्माना देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने के संबंध में लगाया है। डीजीसीए के अनुसार, विस्तारा ने जुर्माने का भुगतान कर दिया है।
पिछले साल लगाया गया था जुर्माना
गौरतलब है कि डीजीसीए ने पिछले साल अक्टूबर में एयरलाइन की तरफ से नियमों की अनदेखी करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। दरअसल, एयरलाइन कंपनियों को हर क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों के बारे में बताया जाता है। इस नियम को लेकर डीजीसीए काफी सख्स है।
आपके बता दें कि इससे पहले डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था। एयर इंडिया पर ये जुर्माना फ्लाइट के अंदर महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में लगाया गया था। इसके साथ ही एयर इंडिया की निदेशक इन फ्लाइट सेवाओं पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।