लाइव न्यूज़ :

देवेंद्र फड़नवीस चुनावी हार पर दे रहे थे इस्तीफा, संघ से मिली बड़ी राहत, आरएसएस चाहता है कि महाराष्ट्र चुनाव तक रहें शिंदे सरकार में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 7, 2024 08:39 IST

देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र में भाजपा की चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर रहे थे लेकिन आरएसएस पदाधिकारियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देइस्तीफे की पेशकश कर रहे देवेंद्र फड़नवीस के लिए आसएसएस की ओर से मिली राहत की खबर संघ ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक देवेंद्र फड़नवीस शिंदे सरकार में बने रहें संघ का मानना है कि फड़नवीस के इस्तीफा से महाराष्ट्र के मतदाताओं में नकारात्मक संकेत जाएगा

नागपुर:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा राज्य में भाजपा की चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश करने के एक दिन बाद आरएसएस के पदाधिकारी उनके नागपुर स्थित आवास पर आए, जहां लगभग दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक चली। बैठक में तय हुआ कि फड़नवीस इस्तीफा नहीं देंगे।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार संघ के शीर्ष सूत्रों ने बीते गुरुवार को डिप्टी सीएम फड़नवीस के आवास पर बैठक की पुष्टि की, लेकिन इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी अतुल लिमये उस बैठक का हिस्सा थे, जिसके बारे में पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि यह बैठक फड़नवीस के पद छोड़ने की पेशकश और संघ द्वारा उन्हें विधानसभा चुनाव तक पद पर बने रहने के संबंध में थी।

संघ का मानना है कि फड़नवीस शिंदे सरकार में रहें क्योंकि उनके इस्तीफा देने से मतदाताओं में नकारात्मक संकेत जाएगा। सूत्रों ने कहा कि संघ के सदस्यों ने देवेंद्र फड़नवीस के साथ आगामी चुनावों के लिए चुनावी असफलताओं और रणनीतियों पर भी चर्चा की।

इससे पहले, फड़नवीस भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ नागपुर पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। उसके बाद वो अपने घर चले गए और दोपहर बाद अपने आवास पर संघ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

वहीं नागपुर हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा प्रमुख बावनकुले ने कहा कि पार्टी ने फड़णवीस से अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है, हालांकि भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद उनका निराश होना स्वाभाविक है। 

उन्होंने कहा, “विपक्ष की झूठी कहानी ने मतदाताओं को भ्रमित कर दिया था। इंडिया गठबंधन के पास विकास पर दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है, उन्होंने भाजपा के सत्ता में लौटने पर संविधान में बदलाव का डर पैदा करके मतदाताओं को गुमराह किया। अब वे ईवीएम को दोष नहीं दे रहे हैं, जैसा कि वे आमतौर पर हारने पर करते हैं। मतदाता झूठ और जातिवाद की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे और विकास के लिए मतदान करेंगे।''

बावनकुले ने फड़णवीस की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों के रूप में उनके विकासात्मक प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और 6.5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन सुनिश्चित किया और किसानों के कल्याण के लिए काम किया लेकिन मतदाता विपक्ष के झूठ से प्रभावित हुए। महाराष्ट्र भाजपा इकाई को लगता है कि विपक्ष के गलत सूचना अभियान का मुकाबला करने के लिए फड़नवीस का नेतृत्व महत्वपूर्ण है।"

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महाराष्ट्र में लड़ी गई 28 लोकसभा सीटों में से केवल नौ पर जीत हासिल की, जबकि उसके सहयोगियों, शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः सात और एक सीट जीती। इसके विपरीत महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 30 सीटें हासिल कीं।

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसआरएसएसSanghनागपुरमहाराष्ट्रMaharashtra
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की