देवेंद्र फड़नवीस ने कहा-चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुका विपक्ष, इसलिए राहुल नहीं कर रहे प्रचार

By भाषा | Published: October 9, 2019 06:57 PM2019-10-09T18:57:15+5:302019-10-09T18:57:15+5:30

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि उनकी पार्टी ‘‘आधी खाली’’ है। वह चुनाव से पहले राकांपा के कई नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे।

Devendra Fadnavis said - Opposition has already accepted defeat before elections, that's why Rahul is not campaigning | देवेंद्र फड़नवीस ने कहा-चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुका विपक्ष, इसलिए राहुल नहीं कर रहे प्रचार

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा-चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुका विपक्ष, इसलिए राहुल नहीं कर रहे प्रचार

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने चुनावों के पहले ही हार स्वीकार कर ली है 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद वह पूरी तरह से खाली हो जाएगी।  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी : राकांपा : ने विधानसभा चुनावों के पहले ही हार स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूर रहने से यह साफ दिख रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा अभी ‘‘आधी खाली’’ है और 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद वह पूरी तरह से खाली हो जाएगी।  फड़नवीस ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रैली में कहा, ‘‘वे पहले से ही निराशावादी मानसिकता में हैं। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि राहुल गांधी बैंकॉक में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह जानते हैं कि वह वैसे भी हारने वाले हैं, इसलिए हार का दोष क्यों लें? वह यहां आने के लिए तैयार नहीं हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि उनकी पार्टी ‘‘आधी खाली’’ है। वह चुनाव से पहले राकांपा के कई नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘शेष हिस्सा चुनाव के बाद खाली हो जाएगा। कल सुशील कुमार शिंदे (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) ने कहा कि हम (कांग्रेस और राकांपा) थक गए हैं तथा चुनाव के बाद विलय करेंगे ताकि भाजपा-शिवसेना का सामना करने के लिए हमारे पास कुछ ताकत हो।’’

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के घोषणापत्र पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ‘‘दुनिया के सभी वादे किए हैं’’ क्योंकि वे हारने वाले हैं और उन्हें वादों को पूरा नहीं करना है। उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक ही वादा नहीं किया गया कि वे महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के लिए एक ताजमहल बनवाएंगे।’’ 

Web Title: Devendra Fadnavis said - Opposition has already accepted defeat before elections, that's why Rahul is not campaigning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे