पूर्वी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:53 IST2021-03-18T19:53:11+5:302021-03-18T19:53:11+5:30

Desired criminal arrested after an encounter in East Delhi | पूर्वी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 मार्च पिछले महीने दो पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यहां मामूली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के अकबरपुर माजरा का निवासी आदिल उर्फ ​​शकील एक कुख्यात स्नैचर है और पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में उसे पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें आदिल के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि आदिल भलस्वा डेयरी क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर वाहन जांच अभियान के दौरान दो पुलिसकर्मियों को गोली चलाने को लेकर दर्ज एक मामले में वांछित था।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आदिल ने अपने दो साथियों के साथ उस समय गोली चलाई थी जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। 25 फरवरी को हुई घटना के दौरान कांस्टेबल संदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

उन्होंने कहा कि आदिल के दो सहयोगियों को बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने एक मार्च को गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Desired criminal arrested after an encounter in East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे