लाइव न्यूज़ :

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन का आरोप- संसद में विपक्ष के नेता का माइक किया गया बंद, जानें क्या बोले जयराम रमेश

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2023 16:37 IST

दोपहर में जब सदन की बैठक शुरू हुई तो प्रश्नकाल की शुरुआत से ही हंगामा शुरू हो गया, कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के सदस्यों ने "मणिपुर, मणिपुर" के नारे लगाए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने खड़गे को बोलने से रोका। 

Open in App
ठळक मुद्देडेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का माइक बंद कर दिया गया।उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का प्रत्येक सदस्य विरोध में संसद से बाहर चला गया।विपक्षी दल संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान मणिपुर मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का माइक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) गठबंधन का प्रत्येक सदस्य विरोध में संसद से बाहर चला गया। विपक्षी दल संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान मणिपुर मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। 

दोपहर में जब सदन की बैठक शुरू हुई तो प्रश्नकाल की शुरुआत से ही हंगामा शुरू हो गया, कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के सदस्यों ने "मणिपुर, मणिपुर" के नारे लगाए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने खड़गे को बोलने से रोका। 

उन्होंने आगे कहा कि "सदन के नेता के अलावा किसी और के उकसावे पर बार-बार बाधा डालने और शोर-शराबे में विधेयकों को पारित करने की जिद के कारण इंडिया ब्लॉक से संबंधित सभी सांसदों ने बहिर्गमन किया।" शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने के दौरान रोका और आखिरकार उनका माइक बंद कर दिया गया।

खड़गे ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था और कहा था कि 50 से अधिक सदस्यों ने नियम 267 के तहत मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है, लेकिन सरकार तैयार नहीं है। 

पीटीआई के अनुसार, खड़गे ने कहा, "जब इतने सारे लोग इस बारे में बात करना चाहते हैं तो वे बात करने को तैयार क्यों नहीं हैं? मोदी 'साहब' यहां आकर स्थिति क्यों नहीं समझाते? बाहर तो वो ईस्ट इंडिया कंपनी की बात करते हैं, लेकिन सदन में वो मणिपुर के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।"

खड़गे भाजपा संसदीय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जहां उन्होंने भारत गठबंधन की आलोचना की और कहा कि केवल 'इंडिया' शब्द का उपयोग करने से काम नहीं चलेगा क्योंकि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी भारत का इस्तेमाल किया था और भारत का नाम भी इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर था।

टॅग्स :Derek O'Brienमल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर