लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया

By भाषा | Published: September 21, 2021 08:24 PM2021-09-21T20:24:10+5:302021-09-21T20:24:10+5:30

Deputy Mayor of Latur withdrew the agitation after the demand was accepted | लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया

लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया

लातूर, 21 सितंबर मध्य महाराष्ट्र के लातूर में एक खुले भूखंड पर एक व्यक्ति को आवासीय निर्माण के लिये दी गई मंजूरी को रद्द करने की मांग स्वीकार किये जाने के बाद शहर के उप महापौर चंद्रकांत बिराजदार ने मंगलवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया।

बिराजदार सोमवार सुबह से लातूर नगर निगम के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर धरने पर बैठे थे।

वह नगर आयुक्त अमन मित्तल द्वारा उस व्यक्ति को राजमुद्रा नगर में भूखंड पर एक आवासीय भवन निर्माण की अनुमति देने के फैसले का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि यह संरचना स्थानीय निवासियों और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करेगी।

बिराजदार ने सोमवार को कहा कि इससे पहले हुई एलएमसी की आम सभा में भूखंड के अधिग्रहण के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन फिर भी भवन के निर्माण की अनुमति दी गई।

मंगलवार दोपहर मित्तल ने निर्माण अनुमति रद्द कर दी, जिसके बाद बिराजदार ने आंदोलन को वापस ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Mayor of Latur withdrew the agitation after the demand was accepted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे