लाइव न्यूज़ :

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया, उनकी समस्याओं के निस्ताण का दिया भरोसा

By भाषा | Updated: September 5, 2021 22:35 IST

Open in App

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्‍यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किये गये माध्‍यमिक स्‍कूलों के प्रधानाचार्य/शिक्षकों को सम्मानित किया। रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के एक स्‍कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु चयनित तृप्ति माहौर, सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामपुर तथा मनीष कुमार, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, विकासखंड सहार जिला औरैया को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार’ के लिए चयनित किए गए माध्यमिक स्कूलों के 17 प्रधानाचार्य/शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ के चयनित 75 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इस अवसर प्रदेश के प्रत्येक जिले में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य करने वाले माध्यमिक एवं शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उधर, फतेहपुर से मिली खबर के अनुसार जिले के अर्जुनपुर गढ़ा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक देवव्रत त्रिपाठी का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए किया गया है। उनको यह सम्मान राज्य के खाद्य एवं रसद मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह और जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने दिया है। यमुना कटरी स्थित अर्जुनपुर गढ़ा का यह प्राथमिक स्कूल अपनी कई और विशेषताओं के लिए भी सुर्खियों में है। यहां बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों को दोपहर का भोजन कराने के लिए डाइनिंग हॉल भी बनवाया गया है, जिसमें करीब 200 बच्चे साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानाचार्य देवव्रत को जाता है, जिन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा व सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन की मदद का इंतजार नहीं किया और खुद के खर्चे पर विद्यालय का सौंदर्यीकरण कराया। रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के हित में माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक शिक्षकों के अवकाश (चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश) को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों की परिलब्धियों का भुगतान प्रबंध तंत्र द्वारा संबंधित के बैंक खाते में कराया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जनपद स्तर, मंडल स्तर तथा राज्य स्तर पर प्राप्त होने वाले सेवा संबंधित शिकायती प्रकरणों पर समयबद्ध तथा पारदर्शी निस्तारण हेतु एक ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी, जिससे पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की शिकायतों के समस्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों /कर्मचारियों के अवशेष वेतन के प्रकरणों में एक लाख रुपये तक की सीमा के अवशेष (एरियर) मंडलीय शिक्षा निदेशक के स्तर से अनुमन्यता निर्गत की जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से चयनित शिक्षक (प्रथम नियुक्ति) के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के कारण उत्पन्न अवशेष की अनुमन्यता किसी सीमा तक मंडल सहित संयुक्त शिक्षा का स्तर से निर्गत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सेवाकाल के दौरान मृत होने वाले शिक्षकों को विकल्प के बिना भी ग्रेच्युटी दिए जाने के संबंध में वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। समारेाह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि हम शिक्षकों को सम्मानित कर अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सुसंस्कृत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारतसाहब मुझसे मिलने आना तो रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को मत लाना?, आजम खान की पत्नी तंजीन, बेटा अब्दुल्ला या परिवार का कोई सदस्य अखिलेश यादव से नहीं मिला?

भारत23 सितंबर को जमानत पर रिहा होने के बाद पहली मुलाकात, अखिलेश यादव ने कहा-पुराने नेताओं और लोगों की बात ही कुछ और, बड़ी लड़ाई, मिलकर लड़ेंगे, वीडियो

भारतUP: रामपुर-दिल्ली रोडवेज बस ब्रजघाट गंगा पुल से नीचे लटकी, सभी यात्री सुरक्षित, भयावह वीडियो सामने आया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई