इंदौर के शॉपिंग मॉल में मिला डेंगू का लार्वा, 5,000 रुपये का जुर्माना
By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:26 IST2021-10-01T15:26:36+5:302021-10-01T15:26:36+5:30

इंदौर के शॉपिंग मॉल में मिला डेंगू का लार्वा, 5,000 रुपये का जुर्माना
इंदौर (मध्यप्रदेश), एक अक्टूबर इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार को डेंगू का लार्वा मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने इस वाणिज्यिक परिसर के प्रबंधन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की नियमित जांच के दौरान शहर के रीगल चौराहा के पास स्थित सेंट्रल मॉल में गमलों और कुछ अन्य स्थानों पर भरे पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला।
उन्होंने बताया, "डेंगू का लार्वा मिलने पर हमने शॉपिंग मॉल के प्रबंधन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, शॉपिंग मॉल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि इस परिसर में आइंदा डेंगू का लार्वा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
पटेल ने बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि इंदौर जिले में इस साल डेंगू के कुल 447 मरीज मिले हैं और इनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में महीने भर से लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।