दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे
By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:48 IST2020-12-07T23:48:17+5:302020-12-07T23:48:17+5:30

दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे
नयी दिल्ली, सात दिसंबर दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 1000 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 338 मामले नवंबर महीने में ही दर्ज किये गये हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले कम है।
शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़े एकत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, पांच दिसंबर तक डेंगू के 992 मामले दर्ज किए गए हैं।
उसने बताया कि दिसंबर में 42 मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है।
एसडीएमसी के मुताबिक, शहर में इस अवधि में मलेरिया के 224 मामले और चिकुनगुनिया के 106 मामले सामने आए हैं।
उसके मुताबिक, 2019 में पांच दिसंबर तक डेंगू के 1884 मामले थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।