लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस-बीजेपी में सियासी विवाद शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2022 16:50 IST

मंदिर पर चले बुलडोजर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। बीजेपी ने जहां कांग्रेस शासित राज्य को इसके लिए कटघरे में खड़ा कर रही है तो वहीं कांग्रेस कह रही है कि यह मंदिर राजगढ़ नगर पालिका में बैठे बीजेपी के बोर्ड द्वारा तुड़वाया गया है। 

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीरा ने कहा- भाजपा बोर्ड से हुई गलतीबुलडोजर से ढहाए जा रहे मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अल्वर:राजस्थान के अलवर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर यहां सराय गोला चक्कर में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया है, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में एक नया विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी जहां कांग्रेस शासित राज्य को इसके लिए कटघरे में खड़ा कर रही है। बीजेपी ने इस पर कहा है कि विकास के नाम पर मंदिर तोड़ना दुखद है। कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है। तो वहीं कांग्रेस कह रही है कि यह मंदिर राजगढ़ नगर पालिका में बैठे बीजेपी के बोर्ड द्वारा तुड़वाया गया है। 

बीजेपी के सांसद ने कहा- बोर्ड से हुई गलती

बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने इस कार्रवाई पर ये स्वीकार किया है कि बीजेपी के बोर्ड से यह गलती हुई है। इसे नहीं तोड़ा जाना था। भाजपा अपनी एक टीम मौके पर भेजेगी, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। बुलडोजर से ढहाए जा रहे मंदिर का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कारण यह मामला ज्यादा तूल पकड़ रहा है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस ने कहा कि साल 2018 में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर अतिक्रमण हटाने की सिफारिश की थी। राजगढ़ में भाजपा का बोर्ड है। इसके अध्यक्ष सतीश दुहारिया हैं। बोर्ड बैठक में यह अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास किया गया था। उसके बाद ही यह अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि 300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे हो सकता है। 

सितंबर 2021 में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव हुआ पास

वहीं विवाद बढ़ने के बाद अलवर के कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने एक रिपोर्ट जारी कर ये बताया कि नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में मास्टर प्लान और गौरव पथ में परेशानी बताते हुए 8 सितंबर 2021 को अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। 6 अप्रैल को सभी अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए थे।

रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर चला बुलडोजर

प्रशासन का कहना है कि यहां मास्टर प्लान के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन के मुताबिक राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, यहां करीब 60 फीट का रास्ता है। यह 25 फीट भी नहीं बचा था। इस कारण जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया है। 

टॅग्स :राजस्थानAlwarकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील