रमजान के दौरान मस्जिद में पांच से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दिये जाने की मांग

By भाषा | Updated: April 12, 2021 23:10 IST2021-04-12T23:10:25+5:302021-04-12T23:10:25+5:30

Demand to allow more than five people to offer prayers in the mosque during Ramadan | रमजान के दौरान मस्जिद में पांच से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दिये जाने की मांग

रमजान के दौरान मस्जिद में पांच से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दिये जाने की मांग

मेरठ, 12 अप्रैल उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मेराजुउद्दीन अहमद और पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा सहित तीन लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर रमजान के दौरान मस्जिद में पांच से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। नताओं ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इन नेताओं ने कोविड-१९ महामारी के वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से हाल ही में शासनादेश के तहत दिए गए कुछ दिशा-निर्देशों को एक-दूसरे के विपरीत करार दिया है।

पत्र में कहा गया है कि श्रद्धालुओं की संख्या धार्मिक स्थलों के क्षेत्रफल के अनुरूप, सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन, मास्क, सैनेटाईजर व हैण्ड वॉश की व्यवस्था के आधार पर लागू किया जाये।

उधर आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोंगो ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर मस्जिदों में पांच से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि बाजारों में, चाय की दुकानों और होटलों में भी उससे कई गुना ज्यादा लोग जमा हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to allow more than five people to offer prayers in the mosque during Ramadan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे