दिल्ली के परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक आवेदन मिले हैं: गहलोत
By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:37 IST2021-10-28T22:37:15+5:302021-10-28T22:37:15+5:30

दिल्ली के परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक आवेदन मिले हैं: गहलोत
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक आवेदन मिले हैं जिनमें 300 आवेदन महिलाओं के हैं।
गहलोत ने एक साक्षात्कार में कहा कि विभाग महिला आवेदकों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तबतक के बढ़ाएगा जबतक उनके लिए आरक्षित सभी 1406 परमिट ले नहीं लिये जाते।
दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो परमिट के लिए सोमवार को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया किए थे। परमिट के वास्ते आवेदन की आखिरी तारीख एक नवंबर है। एक तिहाई परमिट महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं।
गहलोत ने कहा, ‘‘ हमें बुधवार रात तक 9500 से अधिक आवेदन मिले जिनमें 300 महिलाओं के हैं। महिला आवेदकों की संख्या बढ़ी है और हम उनके लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तबतक के लिए बढ़ायेंगे जबतक उनके लिए आरक्षित सभी 1406 आवेदन नहीं ले लिये जाते। ’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शहर में प्रदूषण कम करने पर बल देने के बीच परिवहन विभाग क्रमिक ढंग से सड़कों पर ई-ऑटो की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।