#MeToo के तहत बढ़ते मामलों को लेकर DWC ने उठाया कदम, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जारी किया ईमेल आईडी

By भाषा | Published: October 14, 2018 06:06 PM2018-10-14T18:06:36+5:302018-10-15T05:27:13+5:30

दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि डीसीडब्ल्यू ने शिकायतों की रिपोर्ट के लिये एक अलग ईमेल आईडी metoodcw@gmail.com शुरू किया है।

Delhi Women's Commission launches email id file report #MeToo cases | #MeToo के तहत बढ़ते मामलों को लेकर DWC ने उठाया कदम, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जारी किया ईमेल आईडी

#MeToo के तहत बढ़ते मामलों को लेकर DWC ने उठाया कदम, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जारी किया ईमेल आईडी

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने ‘मी टू अभियान’ के तहत यौन उत्पीड़न मामलों की रिपोर्ट के लिये एक अलग ईमेल आईडी शुरू किया है।

दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि डीसीडब्ल्यू ने शिकायतों की रिपोर्ट के लिये एक अलग ईमेल आईडी metoodcw@gmail.com शुरू किया है। इस संदर्भ में किसी भी तरह की सहायता के लिये कोई भी 181 नंबर पर फोन कर सकता है।

इसके अनुसार आयोग ने ‘मी टू अभियान’ की महिलाओं से अपील की है कि वे पुलिस एवं महिला आयोगों में यौन अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट करें।

इसके अनुसार, ‘‘इस रिपोर्टिंग से यौन उत्पीड़न के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का रास्ता तैयार होगा जिसे बहुत पहले कर लेना चाहिए था।’’ 

भारत में मी टू अभियान की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों से हुई। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं।

केन्द्रीय मंत्री एम. जे. अकबर पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का उदाहरण देते हुए डीसीडब्ल्यू ने दावा किया, ‘‘उन्हें उनकी करतूतों के लिये कुछ भुगतना नहीं पड़ा, जबकि जिन महिलाओं और लड़कियों को उन्होंने अपना शिकार बनाया वे अब भी न्याय का इंतजार कर रही हैं।’’ 
 

Web Title: Delhi Women's Commission launches email id file report #MeToo cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे