Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश से बदला मौसम, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम

By अंजली चौहान | Updated: February 27, 2025 08:15 IST2025-02-27T08:12:22+5:302025-02-27T08:15:06+5:30

Delhi Weather Update: 27 फरवरी को गुजरात में और 27 और 28 फरवरी के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।

Delhi Weather Update light rain in morning today know how weather will be throughout day | Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश से बदला मौसम, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश से बदला मौसम, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश के साथ शुरू हुई। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मेघ बरसे जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। फरवरी महीने के आखिरी दिनों में मौसम में इस तरह का बदलाव देख दिल्ली वाले हैरान हैं। हालांकि, आईएमडी ने मौसम को लेकर अलग-अलग एडवाइजारी की है। बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

शहर में 19 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किए जाने के एक दिन बाद बारिश राहत लेकर आई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मौसमी औसत से छह डिग्री अधिक है। पिछली बार दिल्ली में फरवरी में इतना अधिक तापमान 22 फरवरी, 2006 को दर्ज किया गया था। गुरुवार के लिए IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और यमुनानगर के एनसीआर क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में भी अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे भारत में मौसम में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान लगाया है, जो वर्तमान में निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों तक फैली एक द्रोणिका के रूप में स्थित है, जिसकी धुरी समुद्र तल से लगभग 3.1 किमी ऊपर देशांतर 56° पूर्व से अक्षांश 24° उत्तर के उत्तर में है। इसके साथ ही, 28 फरवरी 2025 तक अरब सागर से निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में उच्च नमी बनी रहने की भी संभावना है।

Web Title: Delhi Weather Update light rain in morning today know how weather will be throughout day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे