लाइव न्यूज़ :

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हल्की बारिश, तापमान में गिरावट; इस हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका

By अंजली चौहान | Updated: December 23, 2024 07:15 IST

Delhi Weather Today: तापमान में गिरावट के साथ दिल्ली में आज सुबह बारिश देखी गई

Open in App

Delhi Weather Today:दिल्ली और एनसीआर में इस हफ्ते मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। तो वहीं, इससे पूरे हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज सुबह-सुबह भविष्यवाणी के अनुसार, राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी गई है। 

भारी बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने बारिश, शीत लहर और घने कोहरे सहित कई मौसम संबंधी चेतावनियाँ जारी की हैं। अफगानिस्तान से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाके मौसम में होने वाले बदलाव के लिए तैयार हैं। इस सिस्टम के कारण दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होगी, जिसकी शुरुआत सोमवार को गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे इलाकों में होगी।

आईएमडी ने कहा है कि बारिश चौतरफा हो सकती है और इससे रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो सकती है। शीत लहर और घने कोहरे का पूर्वानुमान बारिश के अलावा 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में शीत लहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ठंड, तीखे और कड़ाके की ठंड और उसके अगले दिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, साथ ही तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। पूरे क्षेत्र में शीत लहर चल सकती है, जिससे पूरे दिन तापमान में भारी गिरावट हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर का आखिरी सप्ताह प्रतिकूल रहेगा। 26, 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है। इन दिनों लगातार बारिश होने से ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में और भी ठंड बढ़ जाएगी।

दिल्ली एनसीआर में मौजूदा तापमान

दिल्ली एनसीआर में तापमान में अभी से गिरावट शुरू हो गई है और दिल्ली में अधिकतम तापमान मात्र 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है।

दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शशिकांत मिश्रा के अनुसार, सोमवार (23 दिसंबर) को दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड बढ़ेगी और तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मिश्रा ने यह भी पुष्टि की कि 24 और 25 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिसके साथ ठंड और भी बढ़ गई है।

दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) चिंता का विषय बना हुआ है, दिल्ली का AQI 445 है, जो प्रदूषण के खतरनाक स्तर को दर्शाता है। नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी मध्यम से खराब वायु गुणवत्ता का अनुभव हो रहा है, जहाँ AQI रीडिंग क्रमशः 210, 287 और 290 है।

दिल्ली: अधिकतम 18°C न्यूनतम 6°C, AQI 445नोएडा: अधिकतम 19°C न्यूनतम 11°C, AQI 210गाजियाबाद: अधिकतम 18°C, न्यूनतम 11°C, AQI 287गुड़गांव: अधिकतम 18°C न्यूनतम 11°C, AQI 290

टॅग्स :मौसमदिल्लीमौसम रिपोर्टदिल्ली-एनसीआरविंटरभारतीय मौसम विज्ञान विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की