Delhi Water Crisis: रेडिसन ब्ल्यू होटल के पास ‘जलद्वार वाल्व बंद’ होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी। सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक व्यवधान के कारण जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वाटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी- ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच-5 और 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बयान के अनुसार रेडिसन ब्ल्यू होटल के पास 600 मिमी व्यास वाले ‘जलद्वार वाल्व’ के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को बृहस्पतिवार को जलापूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा। डीजेबी ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने का आग्रह किया।