लाइव न्यूज़ :

Delhi Violence: मुझे मारने वाले न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान, वह केवल दंगाई थे: हिंसा में पीड़ित जुबैर

By अनुराग आनंद | Updated: March 2, 2020 15:35 IST

मोहम्मद जुबैर ज‍िस्‍मानी जख्‍मों से धीरे-धीरे उबर रहे हैं, पर उनके मन का घाव भरने में शायद लंबा वक्‍त लगे। जुबैर 24 फरवरी को घर लौट रहे थे क‍ि उन्‍हें दंगाई भीड़ ने अपनी चपेट में ले ल‍िया।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली हिंसा के दौरान 47 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 250 लोग घायल हो गएसंसद में दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है और विपक्ष देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहा है।

दिल्ली हिंसा के दौरान 47 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 250 लोग घायल हो गए। हिंसा के वक्त दंगाई दूसरे संप्रदाय के लोगों के घर को जला रहा था तो कोई दुकान लूट रहा था। इस भयावह घटना को नॉर्थ इस्ट में रहने वाले जिस लोगों ने भी देखा वह इस दहशत से निकल नहीं पा रहे हैं। हिंसा के दौरान जो अमानवीयता देखने को मिली वह पीड़ित लोगों के अंदर अब भी एक डर के रूप में बैठी हुई है। 

इसी हिंसा की खौफनाक तस्‍वीर का प्रतीक बन चुके मोहम्मद जुबैर ज‍िस्‍मानी जख्‍मों से धीरे-धीरे उबर रहे हैं, पर उनके मन का घाव भरने में शायद लंबा वक्‍त लगे। जुबैर 24 फरवरी को घर लौट रहे थे क‍ि उन्‍हें दंगाई भीड़ ने अपनी चपेट में ले ल‍िया। उन्‍हें बुरी तरह पीटा गया। जुबैर कहते हैं क‍ि उन्‍हें पीटने वाले न ह‍िंदू हो सकते, न मुसलमान। वो तो बस दर‍िंदे थे।

जुबैर ने कई मीड‍िया संस्‍थानों के साथ आपबीती साझा की है। द गार्जियन  और बीबीसी से बातचीत में भी उन्‍होंने उस खौफनाक द‍िन को याद क‍िया। उन्‍होंने बताया- शाही ईदगाह सदर बाजार में आयोजित इजतिमा में दुआ के बाद घर लौट रहे थे। घर में सबको खुशी थी कि वो हर साल की तरह इस बार भी परिवार के लिए कुछ लेकर आएंगे। भाई-बहनों और अपने बच्चों के लिए मैंने दिल्ली ईदगाह से हलवा-पराठा खरीदा।

हमें पता चला है कि आगे (भजनपुरा के आसपास) हालात ठीक नहीं हैं। दो समुदायों के बीच लड़ाई हो रही है, जिसके चलते सार्वजनिक वाहन से रास्ते में ही उतरना पड़ा।

जुबैर बताते हैं कि उस दिन भजनपुरा रोड (मजार के पास) के दोनों तरफ भीड़ एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रही थी। हालात खराब और पथराव होता देख मैंने पीछे लौटने की कोशिश की मगर भीड़ ने देख लिया।

वहां मौजूद सब किसी शिकार की तरह मुझपर झपट पड़े। किसी ने सिर पर रॉड मारी। सिर से खून बहने लगा, फिर भी एक के बाद एक रॉड पड़ती रहीं। बुरी तरह कराहते हुए मैं घुटनों के बल नीचे बैठता चला गया।  इस सब के साथ जुबैर ने यह भी कहा कि मुझे मारने वाले न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान, वह केवल दंगाई थे।

ये है दिल्ली हिंसा का अपडेट-दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 47 हुआ हो गया है। इसमें 38 मौतें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में, 3 लोक नायक अस्पताल में, 1 जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में और 5 लोगों की मौत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद इलाके में हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। हिंसा में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। हिंसक भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और पेट्रोल पम्प में आग लगा दी थी और स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था।

इस बीच संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में 92 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने सोमवार को अपनी बोर्ड परीक्षाएं दीं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों का भौतिक विज्ञान का और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का संगीत का पेपर था। 

टॅग्स :दिल्ली हिंसादिल्लीजाफराबाद हिंसाअमित शाहकैब प्रोटेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत