Delhi Violence Taja Khabar: गृह मंत्री अमित शाह से मिले एसएन श्रीवास्तव, कहा-हर चीज नियंत्रण में, 47 लोगों की गई थी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2020 14:10 IST2020-03-04T14:10:02+5:302020-03-04T14:10:02+5:30

दिल्ली पुलिस के प्रमुख एसएन श्रीवास्तव ने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की। यह बैठक एक घंटे तक चली। बैठक के बाद उन्होंने बताया, ‘‘हर चीज नियंत्रण में है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’’

Delhi violence Police Commissioner SN Shrivastava arrives at the Parliament to meet Union Home Minister Amit Shah | Delhi Violence Taja Khabar: गृह मंत्री अमित शाह से मिले एसएन श्रीवास्तव, कहा-हर चीज नियंत्रण में, 47 लोगों की गई थी जान

पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 47 लोग मारे गए थे।

Highlightsअमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात करने के लिए बुधवार को संसद भवन पहुंचे। अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के प्रमुख एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हर चीज नियंत्रण में है जहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 47 लोग मारे गए थे।

उन्होंने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की। यह बैठक एक घंटे तक चली। बैठक के बाद उन्होंने बताया, ‘‘हर चीज नियंत्रण में है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’’ अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 

दिल्ली पुलिस के प्रमुख एस. एन. श्रीवास्तव गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात करने के लिए बुधवार को संसद भवन पहुंचे। 

Web Title: Delhi violence Police Commissioner SN Shrivastava arrives at the Parliament to meet Union Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे