दिल्ली (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) में हुई हिंसा में अबतक 42 लोगों की मौत हो गई है। 148 प्राथमिकी दर्ज की गई और 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है। हिंसा प्रभावित इलाकों पर फारेंसिक टीम को भेजकर सबूत इक्टठा किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पिछले तीन दिनों से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हिंसा में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं। 28 और 29 को सीबीआई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की गई है। दिल्ली में हिंसा 23 फरवरी की शाम से भड़की है।
दिल्ली में हिंसा के बाद दंगा प्रभावित इलाकों पर हर LIVE UPDATE जानने के लिए इस LIVE BLOG के साथ जुड़े रहें
29 Feb, 20 08:02 PM
29 Feb, 20 07:45 PM
एनएचआरसी ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच के लिए तथ्यान्वेषी दल नियुक्त किया
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों की जांच करने के लिए तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सप्ताह की शुरुआत में उत्तरपूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हो गये। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। यह तीन दशक में सबसे भयानक दंगा था। एक अधिकारी के अनुसार, “एनएचआरसी ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच के लिए तथ्यान्वेषी दल नियुक्त किया है।”
29 Feb, 20 07:43 PM
29 Feb, 20 06:38 PM
29 Feb, 20 05:32 PM
29 Feb, 20 04:21 PM
29 Feb, 20 02:39 PM
दिल्ली सरकार दंगा प्रभावित इलाकों में एक फार्म भरवाकर शुरुआती मदद के तौर पर 25 हजार रुपये देने का फैसला किया है।
29 Feb, 20 01:17 PM
दिल्ली हिंसा में जलाए गए जले वाहनों को हटाया जा रहा है
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने खजूरी पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में हिंसा के दौरान जले वाहनों को हटाया।
29 Feb, 20 12:14 PM
DCP ने कहा, हालात सामान्य, ज्यादा कॉल भी नहीं आ रही हैं
29 Feb, 20 10:52 AM
दिल्ली हिंसा: व्हाट्सएप पर नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा
दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सएप पर बहुत सारी नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित हो रही है। अगर किसी को ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो उसे तुरंत दिल्ली सरकार के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। दिल्ली सरकार एक व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी, जिस पर ऐसी शिकायतें की जा सकेंगी।
29 Feb, 20 10:05 AM
दंगा प्रभावित इलाकों में जिंदगी पटरी पर, लेकिन धारा 144 लागू
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाकों में अब लोगों की जिंदगी सामान्य हालत में आ रही है। अभी भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं। धारा 144 लागू है।
29 Feb, 20 10:03 AM
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं
दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। स्थिति सामन्य है।